मोतिहारी। एसके पांडेय
कोटवा थाना के रामजी टोला में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1लाख रुपये लूट लिये।
लैपटॉप एवं आवश्यक कागजात की लूट का मामला भी सामने आया है। बता दे कि बाइक सवार बदमाश अचानक पहुंचे व सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर काबू में कर उक्त घटना को अंजमा दिया। मौके पर पंहुची कोटवा थाना पुलिस जांच में जुटी है।