मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक युवती की मौत हो गई। परिजन शराब तस्करों द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहें हैं। घटना चिरैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि शराब तस्कर घर के बाहर गाड़ी लगाकर तस्करी करते थे। उक्त युवती द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था, .जिसके बाद तस्करों ने घटना को अंजाम दिया। बता दें कि कल रात से मृतका गायब थी। आज सुबह बगीचे में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।