मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पिछले पांच दिनों से गायब आयुष का शव कल देर शाम मोतीझील से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को मोतीझील से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के सामने यह चुनौती है मामला हत्या का है या आात्म हत्या का इसकी यह रहस्य बना हुआ है।
बता दें कि पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी के रहने वाले एक पुजारी परिवार आलोक मिश्रा पूजा पाठ के जरिए परिवार का भरण पोषण करते है लेकिन पुजारी जी का बेटा आयुष मिश्रा बचपन से पिता की गरीबी और संघर्ष को बचपन से मिटाने की चाह में खूब मन से पढ़ाई करता था। इंजीनियर बनने की चाह में आयुष जेईई मेन की तैयारी करता था, लेकिन परीक्षा वाले दिन सुबह 3 बजे अचानक वह घर से से गायब हो गया।
घर में आयुष का चप्पल था पर वह घर से गायब था। गायब होने की सूचना पर आयुष के परिजनों ने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर बहुत ढूंढा भी लेकिन आयुष का कहीं पता नहीं चला। गायब होने के पांचवें दिन मोतीझील में कल संध्या में एक शव मिला, जिसे देखकर राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ में से ही किसी ने नगर थाना को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब मोतीझील बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान पांच दिन से गायब आयुष के रूप में की गई। पुलिस अब उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी है। हालांकि आयुष के परिजनों का कहना है कि उसका गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके गले पर निशान मिले हैं। उसके नाक से खून निकलना, आंख का काला होना शरीर पर कई और निशान उसकी हत्या की इशारा कर रहे हैं। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ खुलासा होने की उम्मीद है।