रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ मोहम्मद सज्जाद की अध्यक्षता में एसजे मस्तिष्क ज्वर एवं चमकी बुखार का प्रखंड स्तरीय विभागों का बैठक हुई। डॉ परस्त कुमार ने बताया कि चमकी बुखार अचानक होने वाले तेज बुखार के साथ-साथ मरीज का पूरी तरह होशो हवास में ना होना या मरीज के व्यवहार में अचानक परिवर्तन का आना या मरीज को पहली बार झटके आना मुख्य लक्षण है! बीडीओ ने बताया कि कुछ साल पहले तक इस क्षेत्र में होने वाले सभी मस्तिष्क ज्वर को एक खास तरह का मस्तिष्क ज्वर माना जाता था जो जापानी विषाणु से होता है।
बाद मच्छरों के काटने से वस्तु अरुवान जानवरों के द्वारा आदमी में फैल जाता है इधर कुछ वर्षों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संक्रमित जल भी कुछ तरह के मस्तिष्क ज्वर का कारण हो सकता है!
पीसी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर के बचाने के लिए हम सभी को अपने अपने घर व क्षेत्र में निम्न उपाय अवश्य करने चाहिए जब भी जापानी मस्तिष्क ज्वर का तेवर का टीकाकरण हो रहा हो तो 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका अवश्य लगाएं अपने क्षेत्र में मच्छरों को पनपने से रोके जानवरों को रखने की जगह से अपने रहने की जगह में थोड़े अधूरी रखें खाने पीने में उबले हुए पानी का उपयोग सुनिश्चित करें! पीने वाले पानी में कभी भी हाथ ना डालें बल्कि उसे निकालने के लिए स्वच्छ हैंडल लगे मक्का उपयोग करें मल विसर्जन घरों से दूर या समुचित व सुरक्षित शौचालय में करें शारीरिक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। मौके पर अनुश्रवन समिति से बिर्जेश ओझा, मुकेश सिंह, निबित कुमार मौजूद थे।