रामगढ़वा। अशोक वर्मा
क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेतिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जयसवाल की भागीदारी हुई और उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने जिस दलित उपेक्षित और पिछडे वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए संविधान में कई प्रावधान दिए आज केंद्र की सरकार उसी मार्ग पर चल रही है । सरकार गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर हर तरह की मदद दे रही है, चाहे मजदूरी का क्षेत्र हो, चाहे राशन वितरण क्षेत्र या फिर रोजगार या चिकित्सा का क्षेत्र । हर क्षेत्र में दलित वर्ग को प्रमुखता से मदद की जा रही है।कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉआर सीपी सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले लालबाबू सिंह ने सांसद एवं भाजपा के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उनकी निकटता ने संकेत दिया कि निकट भविष्य में डॉक्टर आरसीपी सिंह भाजपा में जाने वाले हैं। कार्यक्रम में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि देश अभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चल रहा है ।दलित उपेक्षित वर्ग दिनो दिन तरक्की के शिखर पर पहुंच रहा हैं। हर तरह का लाभ सरकार इन्हें देने के लिए प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम में रक्सौल जिला अध्यक्ष अशोक पांडे उपस्थित रहे।