Home न्यूज बिहारः बिहार में दंबग ने विधवा पर बनाया अवैध संबंध बनाने का...

बिहारः बिहार में दंबग ने विधवा पर बनाया अवैध संबंध बनाने का दबाव, पुलिस नहीं कर रही मदद

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में दबंग छवि के व्यक्ति द्वारा एक विधवा महिला से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति पर यह आरोप लगा है वही आदमी करीब एक महीने पहले महिला के पति का शव लेकर आया था. अब महिला ने उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. मामला बिहार के रोहतास जिले का है. करहगर थाना में इसे लेकर महिला ने शिकायत की है.

महिला ने अपने आरोप में कहा है कि दबंगो द्वारा पति की हत्या करने के बाद पीड़िता को जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की धमकी दी जा रही है . डरी सहमी रोहतास की रहने वाली महिला अपने बच्चों के साथ भागी भागी फिर रही है. महिला का कहना है कि वह पुलिस के पास भी गई मग़र उसे न्याय मिलना तो दूर थानेदार साहब इसकी बात तक सुनने को तैयार नही.

पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाके के दबंग डब्ल्यू सिंह अपराधी किस्म का आदमी है जो बिजली तार लगाने का गलत धंधा करता है. पिछले साल महिला के पति को बहाने से घर से बुलाकर ले गया फिर उनकी हत्या कर महिला के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर चुका है. 26 वर्षीय महिला ने कहा कि डब्ल्यू सिंह कहता है की तुम्हारी उम्र ही क्या है. वह शादी करने का भी दबाव बनाता है. पिछले एक साल से अवैध संबंध बनाने को लेकर परेशान कर रहा है. वहीं थाना जाने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी देता है. वहीं थाना में थ्प्त् दर्ज करने के लिए गयी तो मामला भी दर्ज नहीं किया गया.

महिला ने अपने कथित आरोप में कहा है कि थानेदार भी डब्ल्यू सिंह के खिलाफ कुछ सुनना नही चाहता। महिला ने कहा कि 1 मई 2025 को डब्ल्यू सिंह उसके पति का शव लेकर उसके घर आया था. तब उसने कहा था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. बाद में डब्ल्यू सिंह ने महिला से उसका पासबुक, आधार सहित अन्य कागजात भी ले लिए. उसके पति के दस्तावेज़ भी उससे मांगकर ले लिया. महिला का कहना है कि डब्ल्यू सिंह ने उसके पति के नाम पर लोन लेकर ट्रैक्टर निकाला था. अब उसके दस्तावेजों का प्रयोग कर वह उनके साथ फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में है. वहीं महिला ने कहा की पिछले एक साल से डब्ल्यू सिंह उसे अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा है.

 

Previous articleपश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विहिप एवं बजरंग दल का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन, दिया धरना