Home कैंपस समाचार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्टः हर साल की तरह पीके मैथमैटिक्स का जलवा,...

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्टः हर साल की तरह पीके मैथमैटिक्स का जलवा, कोमल सृष्टि को सर्वाधिक 99 अंक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड ने इंटर-25 का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट आने के साथ ही सफल छात्रों की सूची भी सामने आने लगी है। इंटर साइंस एक्जाम में मोतिहारी शहर के आर्य समाज रोड, भवानीपुर जिरात स्थित पीके मैथमैटिक्स सेंटर का जलवा रहा। संस्थान के सभी बच्चों ने बेहतर अंक पाये हैं। इनमें अधिकांश बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाये हैं। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार सर ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी उनके संस्थान के छात्रों ने मैथ्स में 99 प्रतिशत तक अंक पाये हैं। इनमें कोमल सृष्टि ने सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं कुल 432 अंक लाकर जिले में संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
वहीं जया कुमारी- 96 सोनालिका सिंह-93, विक्रम कुमार-90, मुस्कान सिंह, समीर बाबू, निखिल कुमार ने 89, संजना कुमारी 87, अमानिया फिरदौस व प्रिंस कुमार 82, बिटू कुमार 81, सोनू कुमार 80, छोटू कुमार 84 व मैना कुमारी ने 82 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि यह संस्थान काफी नामीगिरामी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है। रिजल्ट व बेहतर पढ़ाई के कारण प्रेम सर छात्रों में काफी लोकप्रिय हैं। प्रेम सर ने सभी सफल छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को पूरा कोर्स कंप्लीट कराया, इसका नतीजा काफी बेहतर आया है।

Previous articleबाप रे, इस महिला ने पुलिस अधिकारी व एसएचओ पर लगाये दुष्कर्म के आरोप, एसपी ने कही यह बात
Next articleउद्योग विभागः योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ ऋण वितरण शिविर का किया गया आयोजन