मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर नाकेबंदी कर भारी मात्रा में जाली नोट व मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने लग्जरी कार को भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर सीतामढ़ी जिला के बताए जा रहे है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि तस्कर द्वारा तस्करी की सामान लाया जा रहा है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर एक कार पर ले जा रहे तस्करी के खेप को बरामद किया।
लग्जरी कार में पुलिस ने एक किलो 400 ग्राम चरस व 2 लाख 21 हज़ार की जाली नोट को बरामद किया। वही पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिला के डुमरा के मोहमद नुरूदीन व रूनीसैदपुर के मो0 जाहिद हुसैन के रूप में किया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने कई राज खोले है। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। छापेमरी दल में सदर डीएसपी श्री राज, छतौनी थानेदार कंचन भास्कर, बालेश्वर यादव, चंदन कुमार,पुअनि अभिनव दुबे, मुकेश कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल थे।