Home न्यूज भ्रष्टाचार के मामले में बेउर जेल अधीक्षक विद्यु कुमार नपे, सरकार ने...

भ्रष्टाचार के मामले में बेउर जेल अधीक्षक विद्यु कुमार नपे, सरकार ने किया निलंबित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार को निलंबित कर दिया है। विधु कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है।

सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक संजीव जमुआर ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, विधु कुमार का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय बक्सर कारा होगा। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी और एक प्रपत्र क गठित किया जाएगा।

बता दें विधु कुमार हाल ही तक मोतिहारी जेल के अधीक्षक थे। कुछ समय पहले आर्थिक अपराध इकाई ने मोतिहारी के जमीन कारोबारी नीरज सिंह और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी विधु कुमार से जुड़े एक मामले में की गई थी।
आर्थिक अपराध इकाई ने 4 जनवरी को डॉ. विधु कुमार के पैतृक घर और सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। जांच में पाया गया कि उनके पास आय के स्रोत से 146ः अधिक संपत्ति है। विभागीय आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान डॉ. विधु कुमार का मुख्यालय केंद्रीय कारा होगा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

Previous articleहरेन्द्र सहनी हत्याकांड में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रिश्ते में मृतक का ससुर
Next articleराजद ने मनाई जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती