Home न्यूज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एमएस कॉलेज में छात्रों के बीच जागरूकता...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एमएस कॉलेज में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मोतिहारी के सुप्रसिद्ध एमएस कॉलेज में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम की गई, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी ने की। जिसमें जिला स्वीप आईकॉन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक कोषागार पदाधिकारी,सहायक प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र एवं कालेज के प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसर गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग से अपील की कि सभी युवा पहले तो मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा ले एवं उसके पश्चात अपने अभिभावक सहित मताधिकार प्राप्त सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दें और सभी युवा एक आइकॉन के रूप में काम करें।
इस अवसर पर जिला की स्वाइप आईकॉन अनुप्रिया ने लोकतंत्र आधारित गीतों से उपस्थित बच्चों को प्रभावित किया एवं उनसे अपील की शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। सभी पदाधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि निर्धारित है। उसे सभी लोग याद रखेंगे और अचूक रूप से 11 नवंबर को अपना मतदान करेंगे।

 

Previous articleबिहार के इस जिले में युवक ने एकतरफा प्रेम में किशोरी को चाकू से प्रहार कर मार डाला
Next articleकेसरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी ने कार्यालय कक्ष में की निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा