Home न्यूज अरेराज की बिटिया ‘ऋद्धि’ ने पाई ‘सिद्धि’, पहले प्रयास में बनी बैंक...

अरेराज की बिटिया ‘ऋद्धि’ ने पाई ‘सिद्धि’, पहले प्रयास में बनी बैंक मैनेजर, बंट रही मिठाइयां

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आसमां को जिद है जहां बिजलियां गिराने की।
मेरी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की।।
इन पंक्तियों को अरेराज के सखवा गांव निवासी हरिशंकर तिवारी ने आम्त्मसात कर लिया और अपनी बेटियों की बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से बारह साल पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का रुख करने वाले श्री तिवारी की दूसरी बेटी ऋद्धि तिवारी ने अपने प्रथम प्रयास में ही बैंक औफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुई है। बताते चले कि हरिशंकर तिवारी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अपने पत्नी रंजु तिवारी, अपने वृद्ध मां एवं तीन बेटियों के साथ दिल्ली जाकर रहने लगे। खुद विभिन्न बैंक सेक्टरों में काम करते हुए अपने बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाई। उन्होंने बेटा-बेटी में अन्तर नहीं समझते हुए उनकी शिक्षा पर काफी खर्च किया। साथ ही उनकी पत्नी रंजु तिवारी ने कुशल गृहिणी का फर्ज अदा करते हुए बच्चियों की पढ़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई। इसका परिणाम हुआ कि बेटी आज शाखा प्रबंधक के पद पर विराजमान हुई है। ऋद्धि की इस उपलब्धि पर परिजनों में जश्न का माहौल है। वहीं हिंदी दैनिक आज के ब्यूरो चीफ सुधांशु कुमार पाण्डेय, नानी दुर्गावती देवी, चन्द्रभुषन तिवारी, नीलम देवी, अमरेन्द्र तिवारी, रेणु ओझा, विनोद ओझा,हिंदी दैनिक आज के संवाददाता विभाकर आदि ने बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है।

Previous articleब्रेकिंग न्यूज: तुरकौलिया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को जख्मी पर पैसे व मोबाइल लूटे
Next articleरामनवमी जुलूस के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीएम ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए की नगर थाने में बैठक