Home न्यूज राहुल गांधी की सांसदी निरस्त करने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम...

राहुल गांधी की सांसदी निरस्त करने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका, दी यह चेतावनी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाए जा रहे हांथ से हांथ जोड़ो अभियान की सफलता हेतु पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कार्यालय प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में कार्यक्रम के लिए मनोनीत प्रभारी मुजफ्फरपुर के विधायक बिजेंद्र चौधरी जी उपस्थित थें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल ने कहा के राहुल गांधी जी के द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता व अविश्वसनीय जनसमर्थन के उपरांत जरूरी हो चला है के देश के सम्पूर्ण राज्य, हर जिले व हर प्रखंड तक राहुल जी की बात को जनता तक पहुंचाया जाए। इसी सोच के तहत हांथ से हांथ जोड़ो अभियान को 8अप्रैल से जिले के हर प्रखंड में आयोजित कर जनता तक राहुल जी व राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की बात को पहुंचाना है।
हांथ से हांथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, क्रोनी कैपेटलिज्म इत्यादि जैसे मुद्दों को जनता के समक्ष रखना है। 26 जनवरी से शुरू इस अभियान को जनता द्वारा मिल रहे समर्थन से ये स्पष्ट है कि जनता एक स्वर में बदलाव हेतु हुंकार भर रही है जिससे घबराकर सरकार और सरकार की एजेंसी राहुल जी पर एकतरफा वार कर रही है, उन्हे झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

कार्यक्रम के प्रभारी श्री बिजेंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल जी द्वारा की गई यात्रा को अविश्वसनीय सफलता प्राप्त हुई है, जनता ने खुलकर राहुल जी का साथ दिया है और यात्रा के दौरान अपने दुखों को और देश में फैली अराजकता को राहुल जी के सामने उजागर किया।
सरकार की तानाशाही के खिलाफ, लोकतंत्र मे लोगो की आवाज दबाने की लगातार कोशिश, राहुल गांधी को सजा दिलाने हेतू षडयंत्र आदि से आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जानपुल चौक पर फूंका।
उक्त अवसर पे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल, प्रफुल्ल कुंवर,शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, विनय सिंह, सतेन्द्र नाथ तिवारी, इकबाल जफीर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिट्टू यादव, महिला कांग्रेस से बच्ची पांडेय, रविंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह,,राहुल शर्मा ,विनय उपाध्याय,दिलनवाज रशीद, जागाराम शास्त्री, संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह, नेयाज अहमद खान, दिग्विजय सिंह, ॠषि सिंह, उमाशंकर यादव, मोदनारायण कुमार, चुमन जयसवाल, नन्द कुमार चौबे,सिंह, श्रीकिशोर पांडेय, अजीत कुमार, राजकुमार अंजुमन, रमेश श्रीवास्तव, रमेश सहनी,अजय झा,अवधेश सिंह, मनोरंजन तिवारी,अखिलेश दयाल, श्रीकांत मिश्र, इम्तेयाज अख्तर, विन्देश्वर सिंह, अली अहमद, चन्देश्वर सिंह, ललन राम,मो तमन्ना,परशुराम पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Previous articleराहुल गांधी की सदस्यता निरस्तीकरण पर पीके ने कहा- राजनीति में एक-दूसरे पर छींटाकशी होती है, लेकिन इस तरह की घटना लोकतांत्रिक देश के लिए घातक
Next articleमहागठबंधन कार्यकर्त्ताओं की बैठक में सारण स्नातक चुनाव को लेकर बनी रणनीति