Home न्यूज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आईसीडीएस कार्यालय पर दिया...

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आईसीडीएस कार्यालय पर दिया धरना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली प्रखंड स्थित आइसीडीएस कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वहीं अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा।

उल्लेखनीय है,कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष के समिति के बैनर तले अपनी दर्जनों मांगां को लेकर प्रखंड आंगनबाड़ी संघ के संयोजक पवन चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंची सेविका-सहायिकाओं ने आइसीडीएस कार्यालय के सामने बैठ कर सरकार के विरुद्ध नारे लगा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।प्रखंड आंगनबाड़ी संघ अध्यक्षा संगीता कुमारी,प्रखंड सचिव इसरत जहां और संयोजक पवन चौरसिया ने बताया कि सेविका-सहायिकाओं की मांगो में मुख्य रुप से सरकारी कर्मी का दर्जा देने,ग्रेच्यूटी का समायोजन करने,और सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं मिलने तक सेविकाओं को 25000 और सहायिकाओं को 18000 मासिक मानदेय देने,2017 में अपनी मांगों को लेकर 54 दिनों तक हड़ताल पर रहने का निराकरण करने और मानदेय कटौती का समायोजन करने, सुप्रीम कोर्ट के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी का भुगतान करने,सेविका सहायिकाओं को 8 घंटे काम करने और गोवा,केरल सहित अन्य राज्यों के समान बिहार में भी सेविकाओं को 8000 और सहायिकाओं को 5500 रुपए अतिरिक्त राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह धरना- प्रदर्शन राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर किया जा रहा है। वही आगामी 18 फरवरी को जिला कार्यालय और 20 मार्च को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में सेविका गिरजा कुमारी,कुमारी प्रेमा,उषा झा,नीतू देवी,सुधा देवी,बिंदु कुमारी,प्रियंका कुमारी,सरिता देवी सहित अन्य सेविका व सहायिका मौजूद थे।

Previous articleएसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों मे ंचलाये गये विशेष अभियान में 65 वांछित हुए गिरफ्तार
Next articleयुवती की फेसबुस से सीआरपीएफ जवान से हुई दोस्ती, मिलने को बुला चलती कार में गैंगरेप