– घर के दरवाजे से बच्ची को उठाकर भाग रहा था युवक, आधा किलोमीटर पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ा
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की दो वर्षीय मासूम बच्ची को गोद में उठाकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मीना देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी (2) घर के दरवाजे पर खेल रही थी, जबकि मीना देवी घर के अंदर खाना बनाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान गांव का ही छोटेलाल सहनी वहां पहुंचा और बच्ची को गोद में उठाकर भागने लगा। मुस्कान के रोने की आवाज सुनकर मीना देवी बाहर निकलीं तो उन्होंने युवक को बच्ची को लेकर भागते देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए और सामूहिक रूप से उसका पीछा किया।
ग्रामीणों ने करीब आधा किलोमीटर दूर भाग रहे छोटेलाल को पकड़ लिया और बच्ची को उसके चंगुल से मुक्त कराया। घटना की सूचना डायल-112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां मीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी छोटेलाल सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गांव में बच्ची की सकुशल बरामदगी पर राहत की भावना है, वहीं घटना से आमजन में आक्रोश भी व्याप्त है।























































