मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने मंगलवार शाम पद संभालने के 12 घंटे के दौरान बुधवार जिले के रक्सौल अनुमण्डल पहुंचे। जहां उन्होने एएसपी चंद्रप्रकाश एवं अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष के साथ लूट, डकैती, हत्या सहित सभी लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी श्री मिश्रा ने रक्सौल स्थित इंटीग्रेडेड चेकपोस्ट का भी निरीक्षण करते हुए यहां की भौगौलिक स्थिति का जानकारी प्राप्त किया। साथ ही रक्सौल कस्टम के डीसी पिंकी कुमारी के साथ कस्टम से संबंधित लंबित मामलों की भी समीक्षा की।
इस दौरान उन्होने एसएसबी बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी पर रोक लगाने व सीमा की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा,शराब के अन्य नशा कारोबार पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता में है।नेपाल सीमा से जुड़े थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों गुंडा पंजी,शराबियो और शराब तस्करी पर नजर रखने को कहा गया है।
इसके साथ ही वारंटी सहित विभिन्न कांडों के अभियुक्तों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एएसपी चंद्रप्रकाश, रक्सौल इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, छोड़ादानों ध्रुव नारायण, हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार, रामगढ़वा इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा प्रभाकर पाठक, आदापुर राजीव नयन प्रसाद, नकरदेई जब्बार हुसैन सहित अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।