Home न्यूज बिहार विभूति पूर्व सांसद सीताराम सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर सर्वधर्म...

बिहार विभूति पूर्व सांसद सीताराम सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

बिहार विभूति पूर्व सांसद सीता राम सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव मधुबन प्रखंड स्थित बनजरिया में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही उनके साथ बिताए पलों को याद किया। कहा कि सीताराम बाबू जैसे लोकप्रिय व जननेता बनना आसान नहीं है। इस अवसर पर सांसद रामकृपाल यादव ने भी उन्हें पुष्प अर्पित किया। बिहार के कोने-कोने से आये उनके समर्थकों ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उनसे जुड़े स्मरण को साझा किया।

मौके पर विधायक श्याम बाबू यादव, लालाबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक सचिनदर सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, ठाकुर राणा रत्नाकर,एस डी ओ कुमार रविंद्र, विहार विभूति सीता राम बाबू के पुत्र विधायक व पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, रणबीर सिंह, रणजीत सिंह, पुत्री डॉ कामिनी सहित कई प्रमुख मुखिया पदाधिकारी ग्रामीण मौजूद थे।इस अवसर पर समर अस्पताल पटना प्रशान्त अस्पताल मुजफ्फरपुर की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। मधुबन में यूथ फेस्टिवल के तहत खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Previous articleचोरी की बाइक व 8 लीटर देसी शराब संग धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
Next articleप्रभारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ, हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को किया रवाना