Home न्यूज मोतिहारी में 45 दिनों से लापता युवक अजीत की प्रेम-प्रसंग में हत्या,...

मोतिहारी में 45 दिनों से लापता युवक अजीत की प्रेम-प्रसंग में हत्या, जमीन खोद निकाला गया शव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपरा थाना के विशुनपुरा गांव से लापता अजीत कुमार की हत्या कर दी गयी. बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया. परिजन अजीत की खोजबीन कर थक चुके थे. इस बीच किसी ने उन्हें बताया कि सरेह की तरफ एक जगह ताजा मिट्टी भराई दिख रही है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साथ परिजन सरेह में पहुंचे, जहां मिट्टी की खोदाई की गयी तो अजीत का शव बरामद हुआ. अजीत 29 नवम्बर 2024 से लापता था. खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना पर जाकर उसके लापता होने की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
परिजनों से इधर-उधर की बात कह पुलिस वाले थाना से वापस करते रहे.जमीन खोद जब अजीत का शव बाहर निकाला गया तो पुलिस वाले के पसीने छूटने लगे.
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
बताया जाता है कि अजीत की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. बगल के गांव की एक लड़की से वह प्यार करता था, उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजन शादी के खिलाफ थे. लड़की की शादी परिजनों ने दूसरी जगह ठीक कर दी थी. इस बीच अजीत लड़की के पिता के पास कॉल व व्हाट्सएप मैसेज भेज शादी करने के लिए दबाव देने लगा. उसने दुसरे लड़के से शादी करने पर लड़की का जीवन बर्बाद करने की धमकी भी देता था. इससे परेशान लड़की के पिता ने अजीत की हत्या की सुपारी बदमाशों को दे डाली. उसके बाद बेटी की शादी कर सपरिवार बाहर चले गये.

मौका पाकर बदमाशों ने अजीत को बलवा टोला बुलाया, फिर उसकी हत्या कर शव को जमीन के तीन-चार फीट अंदर गाड़ दिया. अजीत का शव बरामद होने के बाद उसके घर में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अजीत हत्याकांड में लड़की के पिता पिपरा महुआवा के विनोद प्रसाद ने पुलिस के समक्ष आकर खुद सरेंडर कर दिया है. पूछताछ में उसने सुपारी देकर अजीत की हत्या करवाने की बात स्वीकारी है. इधर स्थानीय लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश है, उनका कहना है कि अगर समय रहते अजीत की खोजबीन की गई रहती तो उसकी जान बच सकती थी।

Previous articleमोतिहारी के इस स्कूल में इंटर प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली को लेकर भड़की छात्राएं, किया हंगामा
Next article17वां तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव 12 से 14 अप्रैल को, स्वास्थ्य शिविर व लीची कार्यशाला का होगा आयोजन