Home न्यूज पीएमईजीपी को लेकर लगे कैंप में 391 लक्ष्य के विरुद्ध 374 लोन...

पीएमईजीपी को लेकर लगे कैंप में 391 लक्ष्य के विरुद्ध 374 लोन आवेदनों को दी गई स्वीकृति

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी के तत्वावधान में प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरभ की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन ,मोतिहारी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवम वितरण कैंप आयोजित किया गया.
इस कैंप में पीएमईजीपी में अबतक 391 लक्ष्य के विरुद्ध 374 की स्वीकृति दी गई है । 74 लाभुकों की सब्सिडी उनके खाते में आ गई है। पीएमएफएमई में अबतक 03 लाभुकों की स्वीकृति बैंको द्वारा दी गई है.

इस कैंप में महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र,उद्योग विस्तार पदाधिकारी,एलडीएम, विभिन्न बैंको के प्रतिनिधिगण , डीआरपी उपस्थित थे…

Previous article10-24 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, प्रभारी डीएम ने की जिला समन्वय समिति की बैठक
Next articleतेतरिया प्रखंड जदयू संगठन का विस्तार, जितेन्द्र कुमार बनाये गये उपाध्यक्ष