Home न्यूज मोतिहारी में 22 वर्षाे से फरार हत्या के प्रयास का नामजद अभियुक्त...

मोतिहारी में 22 वर्षाे से फरार हत्या के प्रयास का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएसपी सिकरहना के नेतृत्व में चिरैया थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर हत्या के प्रयास कांड का वाछित 22 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त राम अयोध्या महतो को गिरफ्तार किया है। वह चिरैया थाना क्षेत्र के कोलासी गांव का निवासी है। इस संदर्भ में चिरैया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

उक्त अपराधी की गिरफ्तारी चिरैया थाना कांड सं०-11/02 (हत्या के प्रयास कांड) में हुई है। पुलिस छापामारी दल में अशोक कुमार, डीएसपी सिकरहना,महेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना ,आशीष कुमार के आलावा सशस्त्र बल, चिरैया थाना शामिल रहे।

 

Previous articleबगैर नंबर प्लेट रोड पर चलाई गाड़ी तो जुर्माने के साथ हवालात की सजा भी, पूर्वी चंपारण में शुरू हुआ यह आपरेशन
Next articleपूर्वी चंपारण में थानास्तर पर शनिवारीय जनता दरबार का आयोजन कर सुनी गई फरियाद