Home न्यूज आप सब की आवाज आशा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, प्रदेश उपाध्यक्ष...

आप सब की आवाज आशा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया दावा आरसीपी सिह होंगे बिहार के अगले सीएम

सुगौली। अशोक वर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपीसिह द्वारा बनाई गई नई पार्टी आप सबकी आवाज आशा पार्टी का सुगौली विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय होटल के सभागार मे किया गया।सम्मेलन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपीसिह आनेवाले थे लेकिन घने कुहासे के कारण वे नही आ सके। सम्मेलन मे काफी संख्या मे लोग शामिल हुये। विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव के अलावा काफी संख्या मे महिलाए पुरूष कार्यकर्ता शामिल हुये। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री आरसीपीसिह बाबू होंगे। समीकरण ऐसा बनता जा रहा है कि उनका मुख्य मंत्री बनना तय है । जब केंद्र में देव गोड़ा प्रधानमंत्री बन सकते हैं तथा वर्तमान लोकसभा चुनाव में एक सीट लेने वाले जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं, चंद एमपी वाले चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं तथा तीन चार विधायक होने के बाद बिहार में जीतन राम माझी के बेटा मंत्री बन सकते हैं तो आरसीपीसिह क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनेंगे? उन्होंने कहा की जब हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिहार का कायाकल्प होगा । ये सत्ता पर बैठे जितने लोग है सब झूठ का पुलिंदा लेकर आए हुए हैं। पुलिंदा वाले सारे लोग विलुप्त होंगे फिर बिहार विकास के मार्ग पर बहुत तेजी से अग्रसर होगा ।

आज बिहार में चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, हिंसा आतंक का बोलबाला है। वृद्धा,विकलांग एवं विधवा पेंशन की राशि पाच गुणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है लेकिन ये बड़े भाई छोटे भाई का दल बिहार को तो काफी पीछे धकेल दिया है। सत्ता मे जब तक चरित्रवान और अनुशासित प्रतिनिधि नही आयेगे तबतक कुछ नही होगा। वर्तमान विधायक के कारनामे को उन्होने एक एक कर रखा कहा किउन्होंने सिर्फ सुगौली क्षेत्र के विकास फंड की बंदरबाट हुई है, सुगौली को काफी काफी पीछे धकेल दिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में रामगढ़वा, सुगौली के अलावा सभी प्रखंड के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।कई महिलाओं ने भी उक्त अवसर पर अपना उद्बोधन किया।जितने भी सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रखंड के पदाधिकारी आए थे सभी को सॉल ओढ़ाकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया तथा जनता को आश्वासन दिया कि आप विश्वास करें आरसीपीसिह के नेतृत्व में हम लोग आप सभी का जीवन बदल देंगे।

Previous articleहेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का हो रहा प्रयास, स्वास्थ्य उपकेन्द्र फुलवरिया का हुआ आंतरिक एसेसमेंट
Next articleपूरी दुनिया को सत्याग्रह का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनी