कल्याणपुर थाना हाजत में कैदी की आत्महत्या, उच्चाधिकारियों ने दिए जाँच के आदेश

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हाजत में बंद कैदी गफ्फार मियाँ द्वारा आत्महत्या करने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारम्भिक सूचना के अनुसार कैदी ने अपनी लुंगी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या की।
    घटना की जानकारी मिलते ही इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिहारी ने तुरंत उच्चस्तरीय जाँच का आदेश दिया। घटनास्थल पर शीघ्र ही एसडीएम चकिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुँचकर पूरे प्रकरण की बारीकी से जाँच में जुट गए। अधिकारियों ने हाजत कक्ष का निरीक्षण किया और संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की।

    घटना की निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए दण्डाधिकारी एवं एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुँची और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया। जिलाधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने का निर्देश दिया है। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि जाँच में पारदर्शिता बनी रहे।
    मृतक गफ्फार मियाँ को हाजत से निकालकर विधिवत् अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

    गौरतलब है कि गफ्फार मियाँ कल्याणपुर थाना कांड संख्या 443/25, दिनांक 11.12.25 के मुख्य अभियुक्त थे। उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 115(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज था।
    घटना के बाद थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कैदी निगरानी प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    Previous articleरक्सौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 4 बाइक बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार
    Next articleमोतिहारी मुफस्सिल के इस गांव से दो वर्षीय बच्ची की चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ पुलिस को सौंपा