मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के चांदमारी चौक पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक रिपु कुमार नोनिया सकलदीपी टोला का रहने वाला है. घटना को लेकर उसने नगर थाने में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि वह पैदल डेरा की ओर जा रहा था. चांदमारी पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार आपाची बाइक सवार ने लापरवाही बरतते हुए बाईक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे उसका पैर टुट गया. इस बाबत नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है.