मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने एटीएम की हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बदमाश को दबोचा है।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम हेर-फेर कर धोखा करने वाले गैंग के सदस्यों की स्वीकृत इंजीनियर डुएट टीम का गठन किया गया। सार्जेंट टीम द्वारा सूचना की पुष्टि करते हुए अशफाक आलम , पे0-साराजुल अभियोजक , ग्राम-जौकटिया , थाना-मझौलिया , जिला-पश्चिमी चंपारण , को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली की गैंग में और 2 लोगों की संलिप्तता है , इनमें श्याम किशोर पे0 रवि किशोर 2 जुन्ना कुमार , पे0-नागेन्द्र साह दोनों सा0-जौकटिया थाना मंझौलिया जिला-पश्चिमी चंपारण के हैं। गिरफ़्तार व्यक्ति के पास से विभिन्न पदों के 19 एटीएम तथा 2 चाकू बरामद किये गये। वहीँ पुलिस की टुकड़ी दल में प्रवीण कुमार पांडे अपर थानाध्यक्ष नगर थाना, श्रीराम राम, नगर थाना, प्रवीण कुमार के अलावा अन्य शामिल रहे।