Home न्यूज मोतिहारी सेंट्रल जेल में एकसाथ 55 वार्डों की बड़े पैमाने पर छापेमारी,...

मोतिहारी सेंट्रल जेल में एकसाथ 55 वार्डों की बड़े पैमाने पर छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सेंट्रल जेल, मोतिहारी में शनिवार सुबह जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर औचक छापेमारी की। लगभग सुबह 5 बजे टीमों ने जेल में प्रवेश किया और करीब पाँच घंटे तक 55 वार्डों की कोने-कोने तक तलाशी ली।

इस कार्रवाई के लिए 20 विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिनमें सदर एसडीओ श्वेता कुमारी, डीएसपी वन दिलीप कुमार, डीएसपी टू जितेश कुमार पांडेय, विभिन्न प्रखंडों के सीओ बीडीओ तथा नगर, मुफस्सिल, छतौनी, तुरकौलिया, रघुनाथपुर और बंजरिया थाना के पुलिस बल समेत लगभग 200 जवान शामिल थे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जेल के उन वार्डों की भी विशेष तलाशी ली गयी जहाँ कुख्यात अपराधी रहते हैं। लेकिन तलाशी के दौरान एक भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि जेल में साप्ताहिक नियमित छापेमारी की जाती है और गेट पर कड़ी जांच-पड़ताल के कारण किसी भी तरह का अवैध सामान अंदर पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है।

Previous articleविकास कार्यों को गति देने के लिए एक्शन मोड में आए पदाधिकारी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
Next articleशौच करने गये मजदूर की नदी में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम