Home न्यूज स्कूल से लौट रही छात्रा से रास्ते में छेड़खानी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र...

स्कूल से लौट रही छात्रा से रास्ते में छेड़खानी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला  

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ रास्ते में छेड़खानी की
घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, छात्रा शहर से पढ़ाई कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने कटघरवा चंवर के सुनसान स्थान पर उसे रोक लिया और छेड़खानी करने लगा।
छात्रा किसी तरह साइकिल छोड़कर पास की एक दुकान तक भागी, जहां दुकानदार ने उसके घरवालों को फोन कर घटना की सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को घर ले गये। मामले में पीड़िता की मां ने थाने में गजपुरा निवासी बालेश्वर राय को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleगलत अकाउंट में पैसे भेजे जाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक से 48 हजार उड़ाए
Next articleऑटो में बैठे बुज़ुर्ग के बंडी का पॉकेट काटकर 48 हजार रुपये चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी