Home न्यूज डॉ भीम राव अम्बेदकर पर केंद्रित परिचर्चा आयोजित, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने...

डॉ भीम राव अम्बेदकर पर केंद्रित परिचर्चा आयोजित, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने कही यह बात

बिहार डेस्क। अशोक वर्मा
प्रदेश राजद के निर्देशानुसार बाढ़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह मे मुख्य रुप से अनिरुद्ध जी विधायक, आजाद गाँधी पूर्व विधान पार्षद ,मुनी रजक विधान पार्षद , मुकंद सिंह के साथ प्रदेश राजद उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने भाग लिया । बाढ़ राजद अध्यक्ष नमिता सिंह और नीरज सिंह की देख रेख मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में काफी संख्या मे लोगों की भागीदारी रही। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विधायक ने कहा कि बाबासाहेब ने देश में जो संविधान दिया उसमें दबे कुचले लोगों के लिए कई कानून बनाए गए है, आज जरूरत है उन कानूनों को मूल स्वरूप में लागू करने की ।

 

जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब के परिकल्पना का देश हमें बनाना है । राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का मूल मंत्र है शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जी ने दलित एवं शोषित वर्ग के लिये बहुत कुछ किया । उनके मुख को आवाज और सम्मान दिया। साथ-साथ हर क्षेत्र में बढ़ने का उन्हें मौका दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में दलितों को लुभाने के लिए कई दलों द्वारा प्रलोभन दिया जा रहा है, जबकि पूंजीवादी व्यवस्था को लागू कर केंद्र मे बैठे दल वाले आज दलितों को सिर्फ यूज एंड थ्रो के रूप में ले रहे हैं। अंबेडकरवादी लोगों को उनके षड्यंत्र से अपने आप को बचाना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Previous articleचरस व गांजा तस्करी मामले में नामजद अभियुक्त को दस साल का सश्रम कारावास
Next articleप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़कर 25 वर्षों से सेवा देने वाले लोगों को किया गया सम्मानित