मोतिहारी। यूथ मुकाम नयूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के बलुआ टाल मोहल्ला में एटीएम ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित अजीम अंसारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह पंडित उगम पाण्डेय कॉलेज के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में बैलेंस चेक करने गया था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने मदद करने के बहाने उससे एटीएम कार्ड ले लिया और उसे किसी रजनी नामक व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड थमा दिया।
बाद में बदमाशों ने उसके खाते से लगभग एक लाख रुपये की निकासी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। पीड़ित अजीम अंसारी मूल रूप से अरेराज राजेपुर के निवासी बताए जाते हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अंजान व्यक्ति की मदद न लें और किसी को भी अपना एटीएम कार्ड या पिन साझा न करें।






























































