मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत कोटवा पंचायत के लखानीपुर सेंटर बथुआहा काटा,गोविंदगंज, जिला पूर्वी चंपारण में गन्ना किसान संगोष्ठी-सह-क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मंत्री,गन्ना उद्योग विभाग संजय कुमार द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता संयुक्त ईखायुक्त,गन्ना उद्योग विभाग जय प्रकाश नारायण द्वारा की गई। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक 14 – गोविंदगंज राजू तिवारी, माननीय विधायक , सुगौली बबलू गुप्ता, उपनिदेशक-सह- सहायक निदेशक,ईख विकास मोतिहारी अजित कुमार प्रसाद ,सहायक ईखायुक्त उत्तर बिहार मुजफ्फरपुर सह ईख पदाधिकारी बेतिया अंचल, रेमंत झा, ईख पदाधिकारी, मोतिहारी राहुल कुमार एवं गोपालगंज और बेतिया के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे साथ ही त्त्ै, माधोपुर के वरीय वैज्ञानिक, केवीके परसौनी के वरीय वैज्ञानिक , मंझोलिया एवं सुगौली चीनी मिल के वरीय पदाधिकारीगण एवं 700-800 की संख्या में किसान उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के माध्यम से किसानों को उन्नत गन्ना कृषि हेतु आए हुए वरीय वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया गया, साथ विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंत्री गन्ना उद्योग द्वारा गन्ना के क्षेत्र विकास पर विशेष जोर दिया गया साथ ही किसान के हित में महत्पूर्ण योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा संगोष्ठी के प्रांगण में लगे स्टाल का निरीक्षण किया गया साथ ही बड चिप विधि , रिंग पीट विधि एवं मल्टीकटर यंत्र का डेमो के माध्यम से उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया। गन्ना यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों के बीच मिनी ट्रैक्टर की खरीदारी करने वाले किसान को यंत्र चाभी का वितरण किया गया। संगोष्ठी का आयोजन उप निदेशक अजित कुमार प्रसाद द्वारा किया गया था।




























































