Home न्यूज सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर लगाया गया आरसेटी...

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर लगाया गया आरसेटी मेला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115 वें स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शहर के भवानीपुर जिरात स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेन्ट आरसेटी) द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सफल उद्यमियों द्वारा आरसेटी परिसर में वृहत रूप से रविवार को आरसेटी मेला लगाया गया। उक्त मेला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने फीता काट कर किया। डीडीसी डॉ. कुमार ने सफल उद्यमियों के सभी स्टालों पर एक-एक उत्पादों को देखा और उद्यमियों से बात करते आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दिया। वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप लोग अपना रोजगार करिए और आगे बढ़िया, इन्होंने उद्यमियों को आस्वस्त करते हुए कहा कि अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा वित्त पोषण कराने में मदद की जाएगी। सेन्ट आरसेटी निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद प्रदर्शनी और बिक्री मेले में जहां प्रशिक्षित लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प घरेलू उत्पाद इत्यादि बेचे जा रहे हैं ताकि उन्हें बाजार मिल सके और स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। यह मेला अक्सर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस आरसेटी मेला में सभी तरह के डेयरी उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फास्ट फूड स्टॉल, अगरबत्ती सहित अन्य विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे।

Previous articleबिहार में 1000 से ज्यादा पदों पर GD Constable की भर्ती, CISF में सबसे ज्यादा पद; आवेदन प्रक्रिया शुरू
Next articleआकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चयनित केसरिया एवं कल्याणपुर प्रखंड की प्रगति की गहन समीक्षा, दिए ये निर्देश