मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में हाड़ कंपाती ठंड का सितम जारी है। इस कारण जन-जीवन अ्रस्त-व्यस्त हो गई है। इस कारण जिले में 1 से 12वीं तक के सभी शिक्षक कार्य को 24 दिसंबर तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही नन्हें-बच्चों को घर में ही रहने व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। हालांकि परीक्षाओं को इससे वंचित रखा गया है।
इसी प्रतिकूल मौसम के चलते 21 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित की गई थी। जिले में लगातार जारी ठंड एवं शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। तापमान में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है, तथा मौसम की परिस्थितियां अभी भी अत्यंत विपरीत बनी हुई हैं, जो विशेष रूप से बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में पूर्व में जारी आदेश की अवधि को विस्तारित किया जाना आवश्यक हो गया है।
अतः जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में संचालित शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 24.12.2025 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
ठंड एवं मौसम की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जा रही है तथा परिस्थितियों के अनुरूप अग्रतर निर्णय लिया जाएगा।
आमजन से अपील है कि बच्चों एवं बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से ठंड के संपर्क में आने से बचाएं तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
विद्यालयों में चल रही सभी प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगा।





























































