मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजकीय आईटीआई रक्सौल, पूर्वी चंपारण (बिहार) में एलुमनी मीट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य नीतीश कुमार और सम्मानित सभी अतिथि उपस्थित रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अनुदेशक राजेश कुमार ने की। इस प्रोग्राम की रूपरेखा अनुदेशक सह मंच संचालक हर्षवर्धन कुमार शानू द्वारा तैयार किया गया। एलुमनी मीट में संस्थान की पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि एलुमनी मीट से पूर्व प्रशिक्षणार्थियों और वर्तमान प्रशिक्षुओं के बीच मजबूत संबंध स्थापित होते हैं, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है। उन्होंने पूर्व प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव साझा कर वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अनुदेशक ज्योतिष कुमार ने एलुमनी मीट के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पूर्व प्रशिक्षणार्थी के अनुभव वर्तमान प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने अपने प्रशिक्षण, कार्य अनुभव और उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस मौके पर संस्थान के सभी अनुदेशक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के उपरांत बुलेट कुमार, राजन कुमार अनिरुद्ध कुमार जो सरकारी नौकरी की बहुत बड़ी उपलब्धिया प्राप्त की, उन्हे भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं बड़ी संख्या में पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संस्थान के अन्य प्रशिक्षु सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।





























































