गन्ना समन्वय समिति की बैठक में समय पर चालान निर्गत करने का आदेश

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    मोतिहारी में ईख पदाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्ना आपूर्ति, चालान निर्गत प्रक्रिया, क्रय-विक्रय का संचालन तथा गन्ना मूल्य भुगतान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा एवं विचार-विमर्श किया गया।
    बैठक के दौरान गन्ना किसानों को समय पर चालान निर्गत करने, सुचारू रूप से गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय-सीमा में मूल्य भुगतान करने पर विशेष बल दिया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
    बैठक में राहुल कुमार, ईख पदाधिकारी, अध्यक्ष व संयोजक, अजय कुमार तिवारी,
    गन्ना प्रबंधन, एचबीएल सुगौली, शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जनरल मैनेजर, मझौलिया
    एवं किसान गण उपस्थित थे।

    Previous articleसरकारी योजनाओं का लाभ लेने को गन्ना किसानों को कराना होगा पंजीकरण
    Next articleसदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध है हीटर व कंबल की सुविधा, सीएस व डीपीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण