Home न्यूज मोतिहारी के अरेराज में तालाब में डूबने से अधेड की मौत, परिजनों...

मोतिहारी के अरेराज में तालाब में डूबने से अधेड की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज अनुमंडल अन्तर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहिया निवासी 50 वर्षीय भूवन शाह की नुनियावा टोला के समीप तलाब में डुबने से मौत हो गयी, मंगलवार की सुबह मृतक के शव को बरामद किया गया। भुवन साह चलाकल बनाने का कार्य करते थे, शनिवार को भी चपाकल बनाने गये थे। लौटते समय रास्ते में गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गयी, परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकन कोई पता नही चल सका मंगलवार को सुबह शव बरामद हुआ । स्थानीय लोगों ने छठ घाट के किनारे नदी मे शव को देखा, तभी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पहाड़पुर थाना के पुअनि अमन कुमार सअनि संतोष जयसवाल दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

वहीं शव नदी में मिलने की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे, मृतक के सात पुत्री व एक पुत्र है, तीन लड़की व एक लड़का अविवाहित है। मृतक चपाकल रिपेयरिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को कार्य करने गए थे,तभी लौटते समय संभवतः गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी । घटना के बाद पत्नी रिंकु देवी सहित तीनों बच्चों परिवार जनो का रो रोकर बुरा हाल है।

Previous articleनीतीश कैबिनेट की बैठक में 2025-30 तक के विकास का रोडमैप तय, 50 लाख करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य
Next articleशादी की तैयारी में साइबर जाल! गूगल सर्च से मिले इवेंट डेकोरेटर ने उड़ाए 1.65 लाख, ऑनलाइन बुकिंग से पहले रहें सतर्क