-डॉग स्क्वायड टीम पहुंचकर की घटना की जांच
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की हरपुर राय पंचायत के हरपुर राय गांव वार्ड नंबर 9 में रविवार की रात घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दस लाख के गहने और पचास हजार नगद की चोरी कर ली। गृह स्वामी चंदन कुमार पिता सुरेश प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया है कि इनके पिताजी सुरेश प्रसाद तमिलनाडु में काम करते हैं और पत्नी मोतिहारी में बच्चों को पढ़ने के लिए रहती हैं। घर पर ये स्वयं अकेले रहते हैं और गायघाट में मिठाई की दुकान (होटल) चलाते हैं । उन्होंने बताया है कि रविवार की रात घर में कोई नहीं था। ताला बंद कर दिया गया था और ये स्वयं अपने चाचा की पुत्रवधू की विदाई कराने चले गए थे। विदाई करा कर सुबह लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट से लेकर घर के कुल आठ ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे पत्नी और माता जी के दस लाख के गहने तथा पचास हजार नगद चोरी कर फरार हो गए थे। साथ ही घर के सारे सामान बिखेर दिए थे। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष सह अपर थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे एसआई राजेश कुमार तथा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी, तब तक अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की सूचना उन्हें दी गई । सूचना पाकर डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंची और अपने स्तर से उसकी जांच की। जांच को गोपनीय रखा गया है।उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इस घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा। और अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।




























































