मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल डीएसपी और थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, मोतीहारी भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी।
पुलिस के अनुसार, हत्या किस कारण हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना अचानक हुई और कुछ ही मिनटों में स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के बाद हत्या के असल कारण और इसमें किसकी क्या भूमिका रही, इसे स्पष्ट किया जाएगा। फिलहाल गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर पारिवारिक कलह के खतरनाक परिणाम को सामने लाती है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।






















































