Home न्यूज निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को किया गया निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को किया गया निलंबित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
निर्वाची पदाधिकारी 14-गोविंदगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा की गई है
मनोज शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय बरहरवा मलाही अरेराज सह सेक्टर पदाधिकारी अरेराज प्रखंड के विरुद्ध निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को श्री शर्मा को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरेराज के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मनोज शर्मा सेक्टर पदाधिकारी के रूप में अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन अत्यंत लापरवाही पूर्वक किया है। उन्होंने अब तक अपने क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र का समुचित निरीक्षण नहीं किया है जबकि उन्हें इसके लिए कई बार मौखिक रूप से निर्देशित किया गया था। परिणाम स्वरुप उनके अधीनस्थ मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की स्थिति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई है। यह स्पष्ट रूप से उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

Previous articleमोतिहारी केंद्रीय कारा में डीएम-एसपी की संयुक्त छापेमारी, कुख्यातों के सेल की खुद ली तलाशी
Next articleभारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस मना, स्वच्छता, योग, बैंड वादन के साथ साथ सभी स्कूलों में चम्पा ग्रीन वाटिका लगेगी