मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया पुलिस ने सद्दाम हुसैन हत्याकांड का त्वरित उद्भेदन किया। वहीं कांड में संलिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किए।
सूचना प्राप्त मिली की एक व्यक्ति जिसकी हत्या गोली मारकर कर दिया और शव को बंजरिया थाना अंतर्गत ग्राम चौलाहा टाल प्लाई फैक्ट्री के पहले झाड़ी में फेक दिया है। उक्त सूचना का सत्यापन किया गया तो मृत्क का नाम सद्दाम हुसैन, पे० मोख्तार अंसारी, सा०-चौलाहा टाल, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी हाल मोकाम सा० रघुनाथपुर (चमड़ा गोदाम), थाना-रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के रूप में पहचान की गई हैं। इस संदर्भमें बंजरिया थाना कांड सं0-548/25, दि0-16.10.25, धारा-103 (1)/238/61(2)/118(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में कांड में संलिप्त प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राशिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है एवं उसके निशानदेही पर अन्य 06 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, चार चक्का वाहन एवं मृत्क का अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि पैसे की लेन-देन को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
गिरफ्तार लोगों में
राशिद अंसारी, पे० मो० समीम, सा० रघुनाथपुर (वमड़ा गोदाम), थाना-रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, गोतिहारी। मो० फहीम उर्फ मो० रेहान (अप्राथमिक अभि०), पे०-मो० सलीम, सा०-रघुनाथपुर (पिपल चौक), थाना- रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, . राहुल कुमार (अप्राथमिक अभि०), पे०-हरेन्द्र प्रसाद, सा०-बलुआ टाल, थाना-नगर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,. अभिजीत दुबे (अप्राथमिक अभि०). पे० आलोक दुबे, सा० दुबे टोला, थाना संग्रामपुर, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी
बाबुल दुबे (अप्राथमिक अभि०), पे०-सुरेन्द्र दुबे. सा० गोपालपुर (राजा बाजार), थाना-नगर, जिला पूर्वी चम्पारण. मोतिहारी।
सचिन कुमार (अप्राथमिक अभि०), पे०-विरेन्द्र पंडित, सा०-गोखुला विरैया, थाना-चिरैया, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी व अब्दुल नबी उर्फ रेहान (अप्राथमिक अभि०), पे० स्व० अतिउल्लाह अंसारी, सा०-बलुआ टाल, थाना-नगर, जिला-पूर्वी चम्पारण, गोतिहारी शामिल थे। इनमें मो० फहीम उर्फ मो० रेहान (अप्राथमिक अभि०) का अपराधिक इतिहास 01. बंजरिया थाना कांड सं0-384/17 (लूट कांड), अभिजीत दुबे (अप्राथमिक अभि०) अपराधिक इतिहास संग्रामपुर थाना कांड, सं0-156/24 (विविध कांड) व आपराधिक इतिहासः बाबुल दुबे (अप्राथमिक अभि०) हैं।
छापेमारी दल में दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 01, मोतिहारी, पु०नि० रमेश महत्तो, थानाध्यक्ष बंजरिया थाना, पु०नि० राजीव कुमार, थानाध्यक्ष नगर थाना।
पु०अ०नि० मुकेश कुमार, परि०पु०अ०नि० चंद्र प्रताप व सशस्त्र बल शामिल थे।