मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि के मेहता टोला मे औषधि निरीक्षक टीम ने दवा दुकान पर की छापेमारी….अवैध रूप से संचालित दो दुकान मे लाखों का दवा जप्त…. दुकान से संदिग्ध दवाओं का टीम ने लिया नमूना….छापेमारी की सूचना पर आस पड़ोस के दवा दुकानदार दुकान बंद कर हुए फरार…. ड्रग इंस्पेक्टर का कहना था कि शिकायत के बाद अवैध दवा दुकानों पर कार्रवाई हो रही है।