मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में फेसबुक पर क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें शेख वाजुल हक की मौत हो गई है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के सख्त निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में तनाव को देखते हुए तीन शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फुलवारिया गांव में मंगलवार को क्रिकेट मैच को लेकर फेसबुक पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान शेख वाजुल हक पर बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया। मारपीट और हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही ढाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन शिफ्ट में गांव में कैंप कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया, “फेसबुक पर क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट और हत्या की घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच कर रही है।