मोतिहारी। अशोक वर्मा
कांग्रेस के’शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में छात्र और युवाओं ने सरकार के नीतियों पर खुब उठाया सवाल। अरेराज स्थिति एक हॉल में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा में न्याय, आरक्षण, दलित-पिछड़े-अतिवंचित वर्गों के अधिकार, और युवाओं के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्यसभा सांसद ने कहा कि “शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनका पूरा हक नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा। अध्यक्षता ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की।
कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित प्रमुख बिंदु सामने आए।
– राहुल गांधी को शिक्षा ‘न्याय संवाद’ की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज़गी
– 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ने और जातिगत जनगणना के आधार पर अधिकार दिलाने की मांग।
– निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू करने की माँग।
– बिहार में पलायन, पेपर लीक और शिक्षा में गिरावट को लेकर चिंता।
– 50% आरक्षण की सीमा हटाने की मांग
– संविधान के अनुच्छेद 15(5) के तहत निजी संस्थानों में आरक्षण लागू हो।
– निजी क्षेत्र में OBC, SC, ST की भागीदारी बढ़ाने की मांग।
– SC-ST सब-प्लान लागू करने की मांग
– शिक्षा और स्वास्थ्य में 15% हिस्सेदारी सुनिश्चित हो।
– SC-ST युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं में 100% फंड खर्च हो।
– शिक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार
– स्कूलों में इंटरनेट और शिक्षकों की भारी कमी दूर की जाए।
– विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 50% से अधिक पद खाली।
– कर्ज़ माफ़ी और डिग्री समय पर देने की माँग
– छात्रों पर चल रही कर्ज वसूली की कार्यवाही रोकी जाए।
– स्नातक डिग्रियाँ समय पर पूरी हों, युवाओं का पलायन रुके।
इस कार्यक्रम में मधुरेन्द्र सिंह, प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी मदनमोहन तिवारी, पूर्व विधायक , बरकत खां, प्रदेश सचिव ,किरण कुशवाहा, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , बिट्टू यादव, जिलाध्यक्ष युवा, पप्पूरंजन मिश्रा ,शैलेन्द्र सिंह ,विजयशंकर पाण्डेय, ब्रजेन्द्र तिवारी , अनील सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और छात्र नवजवान उपस्थित रहें।