Home न्यूज पहलगांव में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या से मानवता शर्मसार, आतंकवादियों के आका...

पहलगांव में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या से मानवता शर्मसार, आतंकवादियों के आका को कड़ी सजा मिलनी चाहिए

मोतिहारी। अशोक वर्मा
कश्मीर कहलगांव की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप सब की आवाज आशा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि वह कायराना हरकत पाकिस्तान की साजिश है, जिसमें हमारे निर्दाेष हिंदू भाई मारे गए हैं , इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी। इन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस घटना के परदे के पीछे जो लोग काम कर रहे हैं इस बार उनके साथ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो। लालबाबू सिंह ने कहा कि आज विश्व में आतंकवाद फैलाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और धर्म पूछ करके पर्यटकों को मारना , घृणित मानसिकता की निशानी है अतः बिल्कुल शखति से पेश आना चाहिए और आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त करने की दिशा में काम करना चाहिए। जिला अध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि एक मजबूत देशभक्त आध्यात्मिक शक्ति संपन्न व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर हैं ।देशहित मे कोई भी बडा निर्णय लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है ,अतः हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को इसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए । सुगौली प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि
घुसपैठिए आज भी पाकिस्तान से भारत में आने का प्रयास कर रहे हैं फौजी उनसे निपट रहे है लेकिन कुछ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि पाकिस्तान हमेशा के लिए सबक सीखे ।रमगढ़वा के प्रखंड अध्यक्ष तपसी सिह ने कहा कि पाकिस्तान एक हिंसक देश है और उसको सजा मिलनी चाहिए । बली सिंह जिला महामंत्री सह प्रवक्ता ,संगीता कुमारी प्रदेश महामंत्री ,अनुशासी राठौर कश्मीर की घटना की तीव्र भर्त्सना की और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की।

Previous articleसोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले दो बदमाश धराये, बदमाशो में एक शराब तस्कर निकला
Next articleनिराकार शिव बाबा ने देहधारी श्रीकृष्ण के तन का आधार लेकर गीता ज्ञान दियाः पुष्पा पाण्डेय