मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय मेहसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान SDM, DCLR चकिया एवं BDO,CO मेहसी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा आवास कार्यों की समीक्षा की गई। सामाजिक सुरक्षा ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं अन्य प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की गई ।
जिलाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में राजस्व के सभी मामलों की समीक्षा की गई और अपडेट स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई इस दौरान दाखिल खारिज, परिमार्जन, ई मापी, आधार सीडिंग, सरकारी भूमिका ऑनलाइन एंट्री, अतिक्रमणबाद, सीएम जनता दरबार के मामले एवं अभियान बसेरा के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी ने जन शिकायत पंजी भी देखा और उसके निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आरटीपीएस काउंटर सहित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय एवं अन्य कार्यालय का आज निरीक्षण किया गया एवं सभी पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आम ग्रामीण के आवेदनों का निष्पादन समय से सुनिश्चित करें ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो और उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.