Home बिहार होली पर अलग अंदाज में नजर आए लालू के लाल तेज प्रताप,...

होली पर अलग अंदाज में नजर आए लालू के लाल तेज प्रताप, आवास पर किया रंगोत्सव का आयोजन

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लाल यादव व तेजस्वी यादव भले ही राजनीतिक व अन्य कारणों से हिन्दू आस्था पर चोट करते नजर आते हो, मगर लालू यादव के बड़े पुत्र व तेजस्वी के अग्रज तेज प्रताप यादव हमेशा त्योहारों के रंग में रंगे नजर आते हैं। होली का पर्व हो और लालू फैमली की बात ना हो, हो ही नहीं सकता। कभी पूर्व सीएम लालू यादव होली के रंगों में निराले अंदाज में नजर आते थे। अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी होली को नए अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। उनके आवास पर भी होली के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो रंग बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेज प्रताप येलो कलर की टी शर्ट और स्काई ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। साथ ही बैंक ग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है, आज नंदलाल में गुलाल बरसत है।
तेज प्रताप ने इस वीडियो के साथ जो मैसेज लिखा है, उसमें लोगों को होली की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ष्यह होली आपके जीवन में शांति, खुशी और आनंद के सभी रंग लेकर आए! उनके इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों और फॉलोअर्स ने कमेंट भी किया है।

Previous articleरील्स बनाने के चक्कर में गई तीन दोस्तों की जान, नदी में एक साथ डूबे
Next articleबैंक मैनेजर हत्याकांड में कुख्यात दीपक सिंह 14 साल बाद गिरफ्तार, वाराणसी से पीछे लगी थी एसटीएफ