Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में रेल की पटरी के समीप से बरामद हुआ लॉ...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में रेल की पटरी के समीप से बरामद हुआ लॉ स्डुडेंट का शव, घर का इकलौता चिराग था

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया के शंकर सरैया बाबू टोला के लॉ छात्र का शव ट्रेन की पटरी के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी ने उसके शव को सदर अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र शंकर सरैया के अरुण सिंह का इकलौता पुत्र था सौरभ। वह कल शाम छह बजे से घर से गायब था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से भी जारी की गई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleसातवें जन औषधि दिवस पर महिला सम्मान समारोह आयोजित
Next articleविनीत कुमार बने पताही के नए थानाध्यक्ष, एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी नई जिम्मेदारी