Home न्यूज मोतिहारी में 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल...

मोतिहारी में 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने 20 लाख की चरस के साथ तस्कर को धर दबोचा। साथ ही देसी पिस्तौल के साथ कारतूस भी बरामद किया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि सुगौली थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हिमांशु स्वीट्स कार्नर के पास एक व्यक्ति ब्लू रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ चरस लेकर खरीद-बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर सुगौली थाना द्वारा संयुक्त छापामारी की गई तब एक व्यक्ति बैग छोड़कर भागने में सफल रहा जिस बैग से 6.5 कि०ग्रा० मादक पदार्थ (चरस), जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख है, बरामद हुआ था। उसी तस्कर को सुगौली स्टेशन रोड स्थित हिमांशु स्वीट्स कार्नर के पास संयुक्त छापामारी करते हुए उक्त कांड के फिरार तस्कर को देशी कट्टा एवं कारतसू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में सुगौली थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकडे गए तस्कर की पहचान पियूष कुमार, सा० नागा रोड, थाना रक्सौल, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है. इसका पहले से भी अपराधिक इतिहास हैं, जिनमे 1 अलीगंज (जिला अम्बेडकर, उ०प्र०) कांड सं0-165/2023 (एन० डी०पी०एस०) तथा 2. रक्सौल थाना कांड सं0-55/25 (मारपीट) दर्ज है.पुलिस ने छापेमारी के दौरान इसके पास से एक देसी पिस्तौल,दो जिन्दा कारतूस व एक मोबाईल बरामद किया है.

Previous articleतेज-तर्रार दरोगा रविरंजन कुमार को मिली मुफ्फस्सिल थाने की कमान, आदित्य कुमार को इस थाने का प्रभार
Next articleरक्सौल में 14 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, तस्करी की बड़ी योजना विफल