मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव में बिजली के करेंट कीचपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई है। मृतका वसुंधरा कुमारी(14) ग्रामवासी रमेश साह की पुत्री है। घटना के समय वह घर में लगे मोटर का तार जोड़ रही थी। इसी क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गई। घर के लोग कुछ समझ पाते। इसके पूर्व ही उसकी मौत हो गई। हालांकि जिन्दा होने की संभावना में परिजन उसे लेकर ढाका रेफरल अस्पताल में गए। जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद रमेश साह के घर में चीख पुकार मच गई।
मृतका वसुंधरा कुमारी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी। घटना के बाद से मृतका की मां शोभा देवी पर बार बार बेहोशी का दौरा पड़ रहा है। वह होश में आते ही अपनी बेटी को खोज रही है। जबकि पिता रमेश साह का भी रो- रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर मिलते ही शिकारगंज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी देते हुए उक्त पंचायत के मुखिया पवन कुमार दास ने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों ने आवेदन पत्र नही दिया है। आवेदन पत्र मिलते ही केस दर्ज कर कारवाई की जायेगी।