Home न्यूज मोतिहारीः दहेज में नहीं मिली बाइक तो विवाहिता की हत्या, पुलिस ने...

मोतिहारीः दहेज में नहीं मिली बाइक तो विवाहिता की हत्या, पुलिस ने श्मशान से शव ले पोस्टमार्टम को भेजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के पटखौलिया गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को शमशानघाट लेकर गये, शव को जला साक्ष्य मिटाते, इससे पहले पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका अनु कुमारी (20) पटखौलिया के नंदु महतो की पत्नी थी. उसकी शादी पिछले साल अक्टूबर माह में हुई थी. सदर अस्पतला पहुंची मृतका की रिश्तेदार पताही बाराशंकर गांव की प्रभा देवी ने बताया कि अनु के माता-पिता काफी लाचार है. उनका दोनों बेटा भी बाहर में रहता है. उसने बताया कि अनु की शादी पिछले साल अक्टूबर को हुई थी.

उसके ससुराल वाले शादी के बाद दहेज में आपाची बाइक को लेकर प्रताड़ित करने लगे.इसकी शिकायत अनु ने कई बार अपने माता-पिता से की थी. उनके द्वारा समाझाने पर भी ससुराल वाले नहीं माने, उसे प्रताड़ित करते रहे. मौका मिलते ही उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने शमशान घाट ले कर चले गये थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मायके वालों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Previous articleमोतिहारी के इस बाजार में चावल की खरीद-बिक्री के विवाद में मारपीट, दो जख्मी
Next articleसाइबर फ्राड के शिकार लोगों को न्याय दिलाने में लगी पुलिस, 37. 86 लाख रुपये कराये गये होल्ड