मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के मुसहरी बांध के पास ई-रिक्शा पर देसी शराब लेकर आ रहा एक तस्कर पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर रघुबर दास बसवरिया गांव का रहने वाला है. वह ई-रिक्शा चलाने के साथ शराब की तस्करी भी कर रहा था.
पुलिस को सूचना मिली कि ई-रिक्शा से तस्कर शराब लेकर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मुसहरी बांध के पास से शराब सहित ई-रिक्शा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.