Home न्यूज छात्र युवाओं का दमन बंद करें सरकार, भाजनौस की बैठक में की...

छात्र युवाओं का दमन बंद करें सरकार, भाजनौस की बैठक में की गई यह मांग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत की जनवादी नौजवान सभा, कल्याणपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के बलुआ में अनिल कुमार यादव के दरवाजे पर छात्र युवा पंचायत का आयोजन संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा कीअध्यक्षता में संपन्न हुई। छात्र युवा पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग किया है कि छात्रों एवं युवाओं का शोषण बंद करें साथ ही बीपीएससी का पुनः एग्जाम निश्चित रूप से आयोजित करें। आंदोलन के क्रम में हुए मुकदमा वापस ले अमृत छात्रों के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा 25 लाख रुपया मुआवजा दें। सभी विभागों में हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं नहीं तो नौजवान सभा व्यापक रूप से आंदोलन करेगी। छात्र पंचायत को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा, राज्य कमेटी सदस्य संतोष कुमार पटेल, सत्येंद्र सहवाग, अनिल कुमार यादव, सीतापुर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार, दिनेश शर्मा, मुकुल भारती, ओम प्रकाश पाठक, दीपक कुमार, सुभाष कुमार, कमल यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। वही आंदोलन के क्रम में मारे छात्रा सोनू कुमार के सम्मान में 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में छात्र युवा पंचायत का अभिनंदन किसान नेता अशोक पाठक ने किया।

Previous articleमुखिया समेत 200 ग्रामीणों ने डीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर की यह मांग
Next articleअवैध संबंध बनाते देखना लवकुश के लिए बना काल, भेद खुलने के डर से कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा