Home न्यूज शादीशुदा पुत्री के अवैध संबध ने मां-बाप को बना दिया कातिल, इज्जत...

शादीशुदा पुत्री के अवैध संबध ने मां-बाप को बना दिया कातिल, इज्जत बचाने को कर दिया खून, ऐसे हुआ खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस को पिछले दिनों कोटवा में नहर के समीप से एक महिला का शव मिला था, सरसरी तौर पर यह डूबने से मौत का मामला लग रहा था, मगर जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मतलब बेटी की करतूतों से तंग आकर माता-पिता ने ही बेटी की हत्या कर दी। यह आरोप मृतका के मां-बाप पर लगा है। जिन्होंने पुलिस को दिये स्वीरोक्ति बयान में सनसनीखेज खुलासा किया है। जिस मां-बाप ने बड़े अरमानों से अपनी बेटी के हाथ-पीले किये थे, उसका घर बसाया था, उसे ही मजबूरन उसकी हत्या करनी पड़ गई। वजह बेटी के अवैध संबंधों के कारण होने वाली सामाजिक बदनामी।

यह है मामला
मोतिहारी पुलिस ने पिछले दिनों एक महिला का शव नहर से बरामद किया था। काफी खोजबीन के बाद महिला की पहचान विनोद कुमार की बेटी रोशनी कुमारी के रूप में हुई. जब हत्या की जांच शुरू हुई तो पुलिस को कई चौंकाने वाली बातों की जानकारी मिली. दरअसल, महिला रोशनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता और उसके परिवार के तीन सहयोगियों ने मिलकर इसलिए कर दी थी. इसके पीछे की वजह महिला का गांव के ही एक दूसरी जाति के युवक के साथ शादी के बाद अफेयर चलना कहा गया.

बताया जा रहा है कि वह बार-बार गांव से भाग जाती थी. लगातार महिला के ससुराल वाले महिला के माता-पिता को बेटी के आचरण को लेकर खरी-खोटी सुनाते थे. बेटी के आचरण के बारे में बताते थे और बेटी को समझाने का भी काम करते थे, लेकिन बेटी मानने को तैयार नहीं थी. रोशनी कुमारी को गांव के ही एक दूसरे जाति के युवक से प्यार हो गया था. चुपके-चुपके फोन पर बात करती थी उससे मिलती थी और यह बात लगातार उसके माता-पिता को भी नागवार गुजरता था.

माता-पिता और ससुराल वालों के बीच में इसको लेकर पंचायती भी हुई मामला सुलझाने का भरसक प्रयास किया गया. महिला को समझाया गया, लेकिन अब वह मानने को तैयार नहीं थी और मायके में भी आकर दूसरे जाति के युवक से वह लगातार घंटों बात करती थी. कई बार तो गांव के लोगों ने ही दोनों को बात करते हुए पकड़ा था. इसके बाद माता-पिता ने लड़की को मौत के घाट उतारने का खौफनाक फैसला कर लिया. परिवार के लोगों ने ही मिलकर ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि कोटवा थाना क्षेत्र के तिरहुत कनाल नहर के समीप रोशनी कुमारी, उम्र 20 वर्ष, पे० विनोद प्रसाद, सा०-करारिया बैरागी टोला, थाना-कोटवा, जिला पूर्वी चम्पारण का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया था । पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि मृतका की हत्या उनके माता-पिता एवं दो तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कर दी गयी जिसके पीछे मुख्य वजह लड़की का दुसरे जाति के लड़के के साथ प्रेम संबंध था। मृतका शादी शुदा होने के बावजूद भी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती थी। जिससे तंग आ करइस घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में मृतका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया, तो वहीँ अन्य की पुलिस तलाश में जुटी है।

Previous articleआदेश के 40 दिनों बाद भी 5 पंचायत सचिवों पर दर्ज नहीं हो सकी प्राथमिकी, मुखिया ने डीएम से लगाई गुहार
Next articleछतौनी चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण के कारण लग रहे जाम से मिलेगी निजा, दिये गये ये निर्देश